आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
लखनऊ : आंगनबाड़ी कर्मचारियों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। हजरतंगज स्थित जीपीओ के सामने भारी संख्या में पहुंची महिला प्रदर्शनकारियों ने फिर से सड़क जाम करने का प्रयास किया। मगर मौके पर पहुंची पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर कर दिया। विदित हो कि सोमवार को हजरतगंज चौराहे पर प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कर्मियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। कार्यकत्रियों ने हजरतगंज चौराहे की सड़क जाम कर दी थी। इस कारण कई घंटे लोगों को जाम झेलना पड़ा।
इसी तरह मंगलवार को सड़क जाम कर रही महिलाओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्या का कहना है कि पुलिस ने लाठी चार्ज के दौरान अमानवीय व्यवहार किया है। कई महिलाओं को चोट लगी है। प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सरकार से राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग कर रही हैं। साथ ही उनके मानदेय को 18 हजार करने समेत कई मांगें शामिल हैं।