राज्य

आंगलोंग में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो उग्रवादी, मौके से एके-47 राइफल और कई दस्तावेज बरामद

नई दिल्ली: असम के कार्बी आंगलोंग जिले में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में कूकी उग्रवादी समूह यूनाइटेड पीपुल्स रिवोल्यूशनरी फ्रंट (UPRF) के दो सदस्य मारे गए. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी. खास सूचना के आधार पर जिले की सिंहासन पहाड़ियों के जोलन इलाके में अभियान चलाया गया जहां और दो उग्रवादी मारे गए.

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से दो एके-47 राइफल और कई दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले साल सितंबर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में संगठन का स्वयंभू कमांडर-इन-चीफ मार्टिन कूकी मारा गया था जिसके बाद संगठन के ज्यादातर सदस्यों ने दिसंबर में सरेंडर कर दिया था.

संगठन के दो सदस्य वीरप्पन और अर्जुन समेत अन्य ने समूह को फिर से एकजुट किया और नए सदस्यों की भर्ती समेत विभिन्न गतिविधियां शुरू कर दी. अर्जुन को इस साल पूर्व में गिरफ्तार किया गया था और वह जेल में हैं जबकि मुठभेड़ में मारे गए दो सदस्य इसी समूह से जुड़े थे.

कुछ महीने पहले मणिपुर के उग्रवादी समूह कूकी नेशनल आर्मी (इंडिया) के एक नेता को आइजोल में असम राइफल्स ने गिरफ्तार कर लिया था. बल के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उग्रवादी की पहचान केएनए (आई) के स्वयंभू कमांडर-इन-चीफ नेहजांग हाओकिप के रूप में की गई है. असम राइफल्स के जवानों ने खुफिया जानकारी के आधार पर आइजोल के थुआमपुई इलाके में तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान पड़ोसी मणिपुर के चूड़चंदपुर निवासी हाओकिप को धर दबोचा. उन्होंने बताया कि उसके पास से कोई हथियार नहीं मिला था.

Related Articles

Back to top button