आंद्रे रसेल ने टी-10 में मचाया कोहराम, 10 ओवर में टीम पहुंची 180 रन के पार…
जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि इन दिनों क्रिकेट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी खबरे चर्चा का विषय बनी हुई है, कयोंकि जहां इधर ऑस्ट्रेलिया दौरे के अन्तर्गत टी20 सीरीज खेली जा रही है, तो वहीं उधर टी10 लीग में रसेल ने मचाया कोहराम, 10 ओवरों में 422 की स्ट्राइक रेट से रनों का आकंड़ा पंहुचाया 180 के पार।
दरअसल इस बात में तो कोई दो राय नही है कि क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिये ही जाने जाते है। आपको बता दें कि 23 नवंबर 2018 को टी10 लीग में खेले गए तीसरे मैच में नॉर्दर्न वरीयर्स का मुक़ाबला पंजाबी लिजेंड के साथ हुआ, जिसमें वेस्टइंडीज बल्लेबाजों से सजी नॉर्दर्न वरीयर्स ने इतिहास रच दिया। इस टीम के बल्लेबाजों ने छक्कों की ऐसी बरसात की, जो ओवर खत्म होने के पश्चात ही समाप्त हुई। यह टी10 मुकाबला काफी रोमाचंक रहा है। इससे पहले पंजाबी लिजेंड्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वरीयर्स की पारी की शुरुआत करने लिंडल सिमन्स और निकोलस पूरण ने शुरुआत से ही कोहराम मचा दिया।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि अगर टी10 लीग मैच की समरी की बात की जाये तो लिंडल सिमन्स और निकोलस ने पहले विकेट के लिए मात्र 6.5 ओवर में 107 रन बना लिये, सिमन्स 36 रन बनाकर आउट हुए, इसके पश्चात आंद्रे रसेल बल्लेबाजी करने आए, जिन्होंने मात्र 9 गेंद में 6 छक्के लगाते हुये 38 रन ठोक दिये, इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 422.22 था। वही दूसरी ओर पूरण ने 25 गेंदों पर 2 चौके और 10 छक्के जड़कर 77 रन ठोक डाले। तो वही अंत में रोवमेन ने मात्र 5 गेंद पर 20 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। इस तरह 10 ओवर में टीम का स्कोर 183/2 पहुँच गया, जो टी10 का सर्वाधिक स्कोर माना जा रहा है।