आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से ‘किसानो की आफत’, सदमे में 1 की मौत
बुधरात की रात तेज आंधी के साथ बारिश के असर ने गुरुवार सुबह अन्नदाताओं के चेहरे मुरझा दिए। बुंदेलखंड जालौन के पास कालपी में ओलावृष्टि से कटी पड़ी फसल के बर्बाद हो जाने से ग्राम गोरा कला तहसील निवासी किसान विश्राम (42) की सदमे में मौत हो गई। इसी जिले के जगम्मनपुर रामपुरा रोड पर रात में आई आंधी के चलते पे़ड़ बीच सड़क पर गिरने से सुबह कई घंटे यातायात अवरुद्ध रहा। कानपुर के बिधनू में एक दर्जन से अधिक बिजली के पोल गिर गए। ये पोल खेतों में लगे हुए थे। गेहूं की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गईं। बिठूर में टमाटर के खेतों में पानी भर गया। टमाटर की फसल को बड़ा नुकसान हो सकता है। गुरुवार तड़के से ही किसान कटी फसल को समेटने के काम में जुट गए। उधर मौसम विभाग ने ये आशंका जताई है कि अगले दो-तीन दिनों तक ऐसे ही हालात हो सकते हैं। तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।