नई दिल्ली (एजेंसी)। आंध्र प्रदेश के बंटवारे पर सरकार को करीब 2००० ईमेल मिले हैं जिसे मंत्रियों के समूह (जीओएम) के समक्ष पेश किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दी।‘‘केंद्र को आंध्र प्रदेश के बंटवारे पर करीब 2००० ईमेल से सुझाव मिले हैं। इन ईमेल को विभागवार छंटनी के लिए कहा गया है ताकि मंत्रियों का समूह विचार कर सके।’’ आंध्र प्रदेश के बंटवारे पर लोगों से बंटवारे के तरीके पर विचार मांगने के बाद ये ईमेल मिले हैं। शिंदे ने कहा कि सरकार ने विभिन्न मंत्रायलयों के केंद्रीय सचिवों को जीओएम के लिए नियम एवं शर्तों का ब्योरा तैयार करने के लिए कहा गया है। यह ब्योरा जीओएम की 7 नवंबर को होने वाली बैठक में पेश किया जाएगा। पृथक तेलंगाना के गठन के लिए आंध्र प्रदेश के बंटवारे के मामले पर विचार करने के लिए जीओएम का गठन किया गया है। शनिवार को हुई जीओएम की दूसरी बैठक में समिति ने नियम एवं शर्तों पर चर्चा की। यह समिति वित्त कर्मचारियों प्राकृतिक संसाधन जैसे जल बिजली एवं अन्य संपत्तियों के बंटवारे पर विचार करेगी।