स्पोर्ट्स
आइटीटीएफ वर्ल्ड टूर: जापानी साकुरा मोरी और दिमित्रि ओवचारोव बनें चैंपियन

दिमित्रि ओवचारोव ने आइटीटीएफ वर्ल्ड टूर में पुरुष वर्ग का खिताब जीता तो महिला वर्ग में जापान की साकुरा मोरी बनी विजेता।
नई दिल्ली, जेएनएन। जर्मनी के दिमित्रि ओवचारोव ने रविवार को आइटीटीएफ वर्ल्ड टूर में पुरुष वर्ग का खिताब जीत लिया। महिला वर्ग में जापान की साकुरा मोरी के सिर ताज सजा।
दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी दिमित्रि ने फाइनल में जूनियर वर्ल्ड चैंपियन जापान के हरीमोतो तोमोकाजू को एकतरफा मुकाबले में 11-6, 11-8, 11-4, 14-12 से पराजित किया। अनुभवी दिमित्रि के सामने तोमोकाजू कोई कमाल नहीं दिखा पाए। तोमोकाजू ने शनिवार को सेमीफाइनल में सात बार के राष्ट्रीय चैंपियन भारत के शरत कमल को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
दुनिया की 35वें नंबर की जापानी खिलाड़ी साकुरा ने फाइनल में 32वें नंबर की स्वीडन की इखोल्म माटिल्डा को 7-11,11-5, 11-8, 12-10, 6-11, 8-11, 11-6 से मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इससे पहले उन्होंने अंडर-21 का खिताब भी जीता था। इससे पहले इखोल्म ने हंगरी जिर्ओजिना पोटा के साथ मिलकर महिला डबल्स का खिताब जीता। इखोल्म और पोटा की जोड़ी ने फाइनल में हांगकांग की होई कीम और हो चिंग ली की जोड़ी को 9-11,11-3, 5-11, 14-12, 11-8 से पराजित किया। पुरुष डबल्स में जापान के मासाताका मोरीजोनो और युया ओशिमा की जोड़ी ने जर्मनी के रुवेन फिलूस और रिकाडरे वाल्थर की जोड़ी को 9-11, 11-7, 11-6, 11-9 से मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।