स्पोर्ट्स

आइटीटीएफ वर्ल्ड टूर: शरत कमल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, सनिल हुए बाहर

दुनिया के 62वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी शरत ने प्रीक्वार्टर फाइनल में दुनिया के 24वें नंबर के जापानी पैडलर युतो मुरामात्सू को 11-8, 11-7, 11-4, 14-16, 11-5 से पराजित किया।

नई दिल्ली। शीर्ष भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी जर्मनी के दिमित्रि ओवचारोव ने शुक्रवार को आइटीटीएफ वर्ल्ड टूर के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं, अन्य भारतीय पैडलर्स को शिकस्त का सामना करना पड़ा।

दुनिया के 62वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी शरत ने प्रीक्वार्टर फाइनल में दुनिया के 24वें नंबर के जापानी पैडलर युतो मुरामात्सू को 11-8, 11-7, 11-4, 14-16, 11-5 से पराजित किया। अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए शरत शनिवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के पॉल डरिंकहाल से भिड़ेंगे, जिन्होंने जर्मनी के रूवेन फिलूस को बाहर का रास्ता दिखाया। शरत टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय चुनौती हैं।

टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय ओवचारोव ने अंतिम 32 के पहले मुकाबले में सऊदी अरब के अब्दुलजीज अब्बाद को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराने के बाद प्रीक्वार्टर फाइनल में भी पुर्तगाल के जोओ गेराल्डो को 4-0 से शिकस्त देकर शान के साथ अंतिम 16 में प्रवेश किया।

भारत के सनिल शेट्टी को अपने से ऊंची रैंकिंग के ऑस्टिया के रॉबर्ट गार्डाेस के हाथों 2-4 से हार ङोलनी पड़ी। क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन कर मुख्य दौर में पहुंचे भारत के ही जी साथियान को पहले ही मुकाबले में जापान के मासाताका मोरीजोनो ने 11-9, 12-10, 7-11, 8-11, 8-11, 12-10, 11-0 से पराजित किया। हरमीत देसाई को प्रीक्वार्टर फाइनल में जापान के कोकी निवा के हाथों 16-14, 6-11, 7-11,4-11, 9-11 से हार मिली।

महिला वर्ग में युवा पैडलर अर्चना कामत ने पहले दौर का मुकाबला जीतकर कुछ आस जगाई, लेकिन अंतिम 16 में उन्हें हार मिली। अर्चना ने पहले दौर में हमवतन अंकिता मुखर्जी को 4-2, से पराजित कर प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। जहां यह भारतीय संघर्षपूर्ण मुकाबले में जापान की सुकुरा मोरी से 2-4 से हार गईं। अन्य भारतीय महिलाओं में मौसमी पॉल को हांगकांग की होई कीम दो के हाथों 0-4 से, सुतीर्थ मुखर्जी को हांगकांग की ही हुआजुन जियांग से 1-5 से, जबकि दो बार की ओलंपियन मौमा दास को हांगकांग की ही विंग नाम से 0-4 से शिकस्त मिली।

हरीमोतो का विजय अभियान जारी :

जापान के 14 वर्षीय युवा पैडलर हरीमोतो तोमोकाजू ने भी अंतिम आठ में जगह सुनिश्चित कर ली है। अंडर-21 वर्ग के विश्व विजेता तोमोकाजू ने हमवतन असुका साकाई की चुनौती को 11-9, 11-7, 13-15, 11-7, 11-13, 11-7 से मात दी। इंग्लैंड के पॉल, हांगकांग के तियांगी जिनाग और जापान के युवा ओशिमा भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

Related Articles

Back to top button