आईएनएस विक्रमादित्य पर जहरीली गैस के लीक होने से दो की मौत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/06/INS-Vikramaditya.jpg)
एजेंसी/ बेंगलुरु : शुक्रवार को आईएनएस विक्रमादित्य पर जहरीली गैस के लीक होने से दो की मौत हो गई। हादसा कर्नाटक के नेवल बेस में हुआ। हादसा तब हुआ जब सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की मरम्मत का काम चल रहा था। 1 जून को इसी काम के लिए वॉरशिप को कर्नाटक ले जाया गया था।
मारे गए लोगों में से एक शिपराइट आर्टिफिशर राकेश कुमार है और दूसरे रॉयल मरीन के मोहनदास कोलाम्बकर है। जहरीले गैस की लीकिंग से दो लोग जख्मी भी हुए है। जिनकी हालत फिलहाल स्थिर है। सीवेज प्लांट की मरम्मत का काम शाम के 5 बजे आईएनएश के लोअर कंपार्टमेंट में हो रहा था।
नेवी ने इस मामले के जांच के आदेश दिए है। रुस द्वारा तैयार किया गया यह वॉरशिप सबसे शक्तिशाली है। कुल 22 डेक वाला यह आईएनएस एक तैरते हुए शहर की तरह है। इस पर एक बार में 1600 से अधिक जवान तैनात किए जाते है।
इसमें समुद्री पानी को पीने योग्य बनाने वाला आस्मोसिस प्लांट भी लगा हुआ है। 15000 करोड़ की लागत से बना विक्रमादित्य की रफ्तार 59km/hrs है। इस पर 30 वॉरप्लेन, 6 सबमरीन, टोही हेलिकॉप्टर तैनात किए जा सकते हैं।