आईएमएफ ने घटाया वैश्विक वृद्धि का अनुमान
एजेन्सी/ वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने नरम वृद्धि और बढ़ते संरक्षणवाद का बड़ा जोखिम है। साथ ही उसने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की स्थिति में बड़े नुकसान के प्रति आगाह भी किया।
आईएमएफ ने विशाल उभरते बाजारों, विशेष तौर पर ब्राजील में संकुचन पर सवाल उठाया जहां आरिक नरमी के साथ गंभीर राजनीतिक संकट है और राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ महाभियोग का सामना कर रही हैं। व्यापार और निवेश में भारी गिरावट को देखते हुए आईएमएफ ने इस साल वैश्विक वृद्धि के लिए अपना अनुमान घटाकर 3.2 प्रतिशत कर दिया जो जनवरी के अनुमान से 0.2 प्रतिशत कम है। पिछले साल जुलाई में आईएमएफ ने 3.8 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया था।
इससे विकसित और उभरती दोनों अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि के रख में नरमी जाहिर होती है और जापान तथा तेल पर निर्भर रूस और नाइजीरिया के वृद्धि के अनुमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ज्यादातर प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के लिए वृद्धि का अनुमान 0.2 प्रतिशत घटाया गया है। अमेरिका के लिए वृद्धि का अनुमान घटाकर 2.4 प्रतिशत किया गया है जो जनवरी में 2.6 प्रतिशत था। सिर्फ चीन और विकासशील पूर्वी यूरोप में हालात बेहतर हैं। लेकिन 6.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ चीन अभी पिछले साल के मुकाबले उल्लेखनीय नरमी के दायरे में है।
वृद्धि में नरमी उम्मीद के अनुरूप है लेकिन आईएमएफ का लहजा हाल के महीनों में ज्यादा आशंकापूर्ण हो गया है। इधर विश्वबैंक ने कहा कि रिण की मदद के लिए आवेदन उस स्तर पर पहुंच गया जैसा कि वित्तीय संकट के दौर में होता है। आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री मॉरिस ऑब्स्टफेल्ड ने कल कहा कि निवेश और मांग को प्रोत्साहित करने की कोशिश न होने की स्थिति में वैश्विक वृद्धि को खतरा है। उन्होंने कहा, ‘कम वृद्धि का अर्थ है, गलती करने की गुंजाइश का कम होना।’