आईएसआईएस का बयान : 330 मजदूरों को अपने चंगुल से रिहा किया 4 को मारा, 20 कैद में
एजेन्सी/ नई दिल्ली। आतंक का पर्याय बना आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के बारे में एक और खलबली मचा देने वाली खबर आयी है। आईएसआईएस ने दावा किया है कि उसने सीरिया के 330 मजदूरों को अपने चंगुल से रिहा किया है।
मालूम हो कि एक दिन पहले ही ये खबर आयी थी कि आईएसएस ने सीरिया के सीमेंट के कारखाने से 300 श्रमिकों को अगवा किया है और उसमें से 175 मजदूरों को मौत के घाट भी उतार दिया है क्योंकि उसे शक था कि ये 175 श्रमिक गैर-मुस्लिम हैं। जिसके बाद आईएसआईएस का बयान आया है कि उसने अगवा किये श्रमिकों को रिहा कर दिया है केवल 20 श्रमिक उसकी कैद में हैं जिसमें से चार को उसने मार दिया है क्योंकि वो काफिर थे। ये बयान आईएसआईएस की समाचार एजेंसी ‘अमाक’ द्वारा रिलीज की गई है।
गौरतलब है कि जिन मजदूरों को आईएसआईएस ने अपनी चंगुल में रखा है वो सभी सीरियाई सेना का समर्थन करने वाले अर्धसैनिक बल के नेशनल डिफेंस फोर्सेज के सदस्य हैं।