दिल्ली
आईएसआईएस के कुछ तहखानों की भयानक तस्वीरें हुई वायरल
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस के कुछ भयानक तहखानों की तस्वीरें वायरल हुई है। जानकारी के मुताबिक आईएसआईएस के आतंकी इन तहखानों में यजीदी महिलाओं को रखते थे, और उन पर यातनाएं करते थे। ये अंडरग्राउंड जेल उत्तरी सीरिया के सिंजार में मिली हैं।इन बेहद छोटे और तंग तहखानों में आतंकी महिला बंधकों को कई दिनों तक भूखे-प्यासे बंद रखते थे और उन पर जुर्म करते थे। हालांकि, यह मालूम नहीं चल सका है कि इन तहखानों में रखी गई महिलाएं अब भी आतंकियों के कब्जे में हैं या नहीं। तहखाने की दीवार पर कई तस्वीरें बनी हुई मिलीं।माना जा रहा है कि यहां रखी गई महिलाओं ने इन्हें बनाया है। इससे बंधकों की मेंटल कंडिशन का अंदाजा लगाया जा सकता है। दीवार को खुरचकर घर, गाड़ी और जानवरों की तस्वीरें बनाई गई हैं।