
वाशिंगटनः अमरीकी अगुवाई वाले गठबंधन सेना ने कहा है कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट के सीरियाई गढ़ राका में 16 हवाई हमलों की एक सीरीज चलाई जो चरमपंथियों के खिलाफ बड़े हमलों में से एक है। प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल थोमस गिल्लेरन ने एक बयान में कल कहा कि आज रात जो हमले किए गए वो सीरिया और ईराक में आई.एस. की सैन्य गतिविधियों की क्षमताओं पर अंकुश लगाने के लिए किए गए। थोमस गिल्लेरन ने कहा कि उन्होंने सीरिया में अबतक सुनियोजित तरीके से जितने भी बड़े अभियान चलाए यह उसमें से एक था और इससे आई.एस. की राका की ओर से चलने वाली गतिविधियों पर निश्चित रूप से असर पड़ेगा। बयान में कहा गया है कि गठबंधन बलों ने पूरा राका में सफलतापूर्वक कई लक्ष्यों पर निशाना साधा जो चरमपंथियों की कथित राजधानी है। इसमें कहा गया है कि हमलों से आतंकवादियों की गतिविधयों पर अंकुश लगेगा।