आईएसआईएस ने 25 सीरियाई सैनिकों गोली मरवाई
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/07/isis-shoot.jpg)
बेरुत: आतंकी संगठन आईएसआईएस का एक और घिनौना चेहरा देखने को मिला जहां आईएसआईएस ने भीड़ के सामने बच्चों से 25 सीरियाई सैनिकों को मरवाई गोली मरवा दी। बच्चों से सीरियाई सैनिकों को गोली मरवाने का आईएसआईएस ने वीडियो भी बनाया है। सभी बच्चे 12 से 13 साल की उम्र है। इस घटना के दौरान काफी भीड़ मौजूद थी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मिलिट्री यूनिफॉर्म पहने बच्चे उनके पीछे हाथों में पिस्टल लिए दिखते हैं। वहीं, आसपास आईएस के हथियारबंद आतंकी भी हैं। आईएस ने कहा कि है कि ये होम्स शहर में बंधक बनाए गए सैनिक है और उन्हें पलमायरा के एफीथियेटर में गोली मारी गयी है।आईएस ने मई में पलमायरा और तदमूर पर कब्जा जमा लिया था। यह वीडियो आईएस आतंकवादियों से जुड़े अकाउंट से जारी की गयी है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस वीडियों को कब बनाया गया। इन लोगों की हत्या एम्पीथियेटर के मंच पर आईएस के काले झंडों के सामने की गई।