राष्ट्रीय

आईएसआई ने वायुसेना के पूर्व अधिकारी को फांसा

 

An official of the Indian Air Force(IAF) Ranjit(M) arrested in Punjab by the Crime Branch of the Delhi Police for allegedly spying for Pakistan’s intelligence agency, ISI, before being produce in Patiala House Court in New Delhi on Tuesday. Tribune photo

भटिंडा: दिल्ली की क्राइम ब्रांच की टीम ने आज भटिंडा एयरफोर्स स्टेशन से पाकिस्तानी खुफिया एजैंसी के जासूस वायुसेना के पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार किया है जो हवाई अड्डों की खुफिया सूचनाएं भेजता था। आरोपी की पहचान रंजीत के रूप में हुई है जो भटिंडा एयरफोर्स का ही एक मुलाजिम था जिस पर क्राइम ब्रांच न्यू दिल्ली द्वारा गत 3 माह से नजर रखी जा रही थी। गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही कोर्ट मार्शल करके उसको बर्खास्त किया गया था।जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले लीङ्क्षडग एयर क्राफ्टमैन रणजीत सिंह निवासी केरल भटिंडा स्थित एयरफोर्स स्टेशन भिस्सीआणा में तैनात हुआ था। इस दौरान सोशल मीडिया (फेसबुक) पर उसकी जान-पहचान जम्मू निवासी एक महिला से हुई जिसने उसे अपनी प्रेम भरी बातों में फंसा कर दोस्ती कर ली और उसी केमाध्यम से वह पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी आई.एस.आई. से जुड़ गया। भटिंडा का एयरफोर्स स्टेशन भारत-पाक सीमा के नजदीक होने के कारण आई.एस.आई. ने इस स्टेशन का चुनाव किया। सूत्रों की मानें तो दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पंजाब में आरोपी रंजीत के अलावा विभिन्न जगहों से कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिन पर पाक एजैंसी को सूचनाएं सप्लाई करने का शक है। पुलिस उक्त महिला की भी तलाश कर रही है जिसे ‘हनी टै्रप’ की तरह इस्तेमाल करके आईएसआई. ने रंजीत को फांसा। क्राइम ब्रांच की टीम रंजीत को पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई जहां पटियाला हाऊस कोर्ट ने उसे 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Related Articles

Back to top button