स्पोर्ट्स
आईएसएल: डायनामोज को 3-2 से हरा शीर्ष पर पहुंचा गोवा


इस जीत के साथ गोवा ने अंकतालिका में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रीनाल्डो ग्रान ने 31वें और आदिल नबी ने 40वें मिनट में गोल कर मध्यांतर तक डायनामोज को 2-0 की बढ़त दिला दी।
लेकिन 56वें मिनट में स्थानापन्न के तौर पर मैदान पर उतरे मिडफील्डर रोमीयो फर्नांडीज ने 68वें और 69वें मिनट में गोवा के लिए लगातार दो गोल करते हुए अपनी टीम को 2-2 से बराबरी पर ला खड़ा किया।
इसके बाद मैच के आखिरी मिनट में स्पेन के स्ट्राइकर जोफ्रे मैत्यू ने शानदार गोल कर गोवा को जीत दिला दी। गोवा लीग चरण में 14 मैचों में सात जीत, चार ड्रा और तीन हार से 25 अंक हासिल कर शीर्ष पर रहा।
दूसरी ओर 14 मैचों में छह जीत, चार ड्रॉ और चार हार से 22 अंक हासिल कर डायनामोज भी चौथे पायदान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रहा।