आईएसएल 2018 : पुणे और केरल की नजरें तीन अंकों पर
पुणे: हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में एफसी पुणे सिटी को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। शुक्रवार को श्री शिव छत्रपति शिवाजी स्पोटर्स काम्पलेक्स स्टेडियम में इस टीम का सामना केरल ब्लास्टर्स से होना है और इसका लक्ष्य हर हाल में अपने जीत के सूखे को खत्म करना होगा। पुणे की शुरुआत अच्छी रही थी। उसने दिल्ली डायनामोज के साथ उसके घर में ड्रा के साथ नए सीजन का आगाज किया था लेकिन इसके बाद से यह टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है। कोच मिग्वेल एंजेल पुर्तगाल की खराब प्रदर्शन के कारण छुट्टी हो चुकी है और अब इस टीम की कमान अंतरिम कोच प्रद्युमन रेड्डी के हाथों में है।
रेड्डी की देखरेख में भी इस टीम ने एक मैच खेला लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उसे शानदार फार्म में चल रही एफसी गोवा के हाथों 2-4 से हार मिली। इससे भी बुरा यह हुआ कि उसके स्टार खिलाड़ी डिएगो कार्लोस ओलीविएरा को अंतिम समय में लाल कार्ड दिखाया गया और अब वह केरल के खिलाफ अपनी टीम को सेवाएं नहीं दे पाएंगे। रेड्डी ने इस अहम मैच से पहले कहा, लीग तालिका में अभी हम जहां खड़े हैं, वहां से हमें हर मैच जीतना होगा। अगर आप जीत हासिल करते हैं तो तालिका में आपकी स्थिति सुधरेगी। सौभाग्य से दूसरी टीमों को भी अधिक जीत नहीं मिली है। ऐसे में हमारे लिए उम्मीद की किरणें बरकरार हैं। वैसे, मेहमान टीम का भी हाल बहुत अच्छा नहीं है। इस टीम को चार में से तीन ड्रा खेलना पड़ा है और एक में जीत मिली है। यह टीम अब तक हारी नहीं है।
रेड्डी ने कहा कि केरल की टीम अब तक हारी नहीं है और ऐसे में हमारे लिए उसे हराना आसान नहीं होगा। मैं समझता हूं कि हमें उनके खिलाफ सटीक रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा। केरल के कोच डेविड जेम्स का काम यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी टीम पूरे तीन अंकों के साथ मैच का समापन करे। एटीके को सीजन-5 के उद्घाटन मुकाबले में हराने के बाद इस टीम को बीते तीन मैचों से ड्रा खेलना पड़ रहा है। जेम्स ने कहा कि पुणे के पास कुछ बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। इनके पास विशाल कैथ के रूप में भारत का सबसे अच्छा गोलकीपर है। अगर आप उनकी आक्रमणपंक्ति को देखें तो पता चलता है कि उनके पास काफी क्षमता है और हमें एक से अधिक गोल करना होगा। हमारे लिए यह जरूरी है कि हम अधिक गोल करें और हो सके तो क्लीन शीट बरकरार रखें।
इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के पूर्व गोलकीपर जेम्स चाहते हैं कि उनकी टीम जितनी जल्दी हो सके, ड्रा मुकाबलों को जीत में तब्दील करे क्योंकि बीते सीजन में भी उनकी टीम का रिकार्ड काफी खराब रहा था। बीते सीजन में इस टीम ने कुल सात ड्रा खेले थे और दुर्भाग्य से तालिका में छठे स्थान पर रही थी। पुणे के लिए मार्सेलिन्हो औरÞ एमिलियानो एल्फारो ट्रम्प कार्ड रहे हैं लेकिन अब तक ये दोनों पोस्ट के पास संघर्ष करते नजर आए हैं। गोवा के खिलाफ दोनों ने इस सीजन का पहला गोल किया, जिसे पुणे की टीम के लिए सौभाग्य की निशानी के तौर पर देखा जा सकता है। दूसरी ओर, केरल के विदेशी स्ट्राइकरों-स्लाविसा स्टोजानोविक और मातेज पोपलातनिक ने लगातार गोल करते हुए सबको प्रभावित किया है और भारतीय स्टार सीके विनीत ने अब तक दो गोल करते हुए फार्म में बने रहने के संकेत दिए हैं।