आईएस आतंकियों के खिलाफ अमेरिकी हमले तेज
मुर्सितपीनार। अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने पिछले दो दिनों से सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमले तेज कर दिए है जिससे आईएस अपने कदम पीछे खींचने पर मजबूर हो गया है। एक स्थानीय कुर्दिश समाचार पत्र के एक पत्रकार अब्दुल रहमानगोक ने कहा कि कोबानी में रहने वाले कुर्द समुदाय के लोगों ने बताया है कि अमेरिकी सेना द्वारा किए जा रहे हवाई हमलों से कुछ राहत तो मिली है लेकिन हफ्तों से शहर में कब्जा जमाए बैठे आतंकवादी भी हमले कर रहे है। आज पूरे दिनभर हवाई हमले होते रहे। एक विमान एक ही समय में दो बम गिरा रहा है। उन्होंने कहा कि हवाई हमले अब भी जारी है। आईएस के आतंकी ज्यादा नजदीक से लड़ाई नहीं कर रहे है जिसका मतलब है कि इन हमलों ने उन्हें अपने कदम पीछे खींचने को मजबूर कर दिया है। वहीं प्रभावशाली कुर्दिश राजनीतिक पार्टी पीवीडी के उपाध्यक्ष असाया अब्दुल्लाह ने कहा कि अमेरिकी सेना द्वारा किए गए ताजा हवाई हमलों से काफी राहत मिली है। गौरतलब है कि आईएस के आतंकवादियों ने सीरिया के कुर्दबहुल क्षेत्र कोबानी के ज्यादातर हिस्सों पर अपना कब्जा जमा लिया है और कुर्दिश तथा अमेरिकी सेना उन्हें वहां से खदेड़ने में लगी हुयी है। अमेरिकी सेना ने सोमवार और मंगलवार को कोबानी में आईएस के ठिकानों पर 21 हमले किए है। एजेंसी