मेरठ : आतंकी संगठन आईएस के वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए जाने के बाद एनआईए और एटीएस टीम ने वेस्ट यूपी के कई जिलों में डेरा डाल दिया है। पिछले एक दशक में जहां जहां ब्लास्ट हुए, उन सभी स्थानों पर एनआईए टीम आतंकियों को तलाश रही है। इस वीडियो में सहारनपुर के एक युवक का फोटो आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को वेस्ट यूपी में आतंकी संगठनों के पनाह लेने की पुष्टि हो रही है। बिजनौर के अलावा मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में टीम सर्च कर रही है। सोमवार को बिजनौर पहुंचे एनआईए के एएसपी जलज श्रीवास्तव भले ही ब्लास्ट के कारणों को तलाशने की बात कह रहे हो, लेकिन मामला प्रधानमंत्री को धमकी भरे वीडियो से जुड़े आतंकियों की तलाश का है। पिछले साल बिजनौर में ब्लास्ट आतंकियों ने ही किए थे। इसकी पुष्टि एटीएस ने पहले ही कर दी है। सहारनपुर के जिस युवक का नाम धमकी भरे वीडियो में आया है, उसकी तलाश में एनआईए और एटीएस टीम ने वेस्ट यूपी के चार जिलों में डेरा डाल दिया है। इनके साथ आर्मी इंटेलिजेंस की टीम भी लगी हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षां में जहां जहां ब्लास्ट हुए हैं, वहां अलग अलग टीम पहुंची हुई है। सुरक्षा एजेंसियों को वेस्ट यूपी में आतंकियों के पनाह लेने के संकेत मिले हैं। आईजी जोन आलोक शर्मा का कहना है कि तमाम टीम अपना अपना काम कर रही हैं।