अन्तर्राष्ट्रीय

आईएस के हमले में तीन इराकी लड़ाकों की मौत

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
imagesएरबिल ,इराक में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने चरमपंथी समूह से लड़ रहे लड़ाकों के एक प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया जिसमें तीन इराकी सुन्नी लड़ाके मारे गए और तुर्की के चार प्रशिक्षकों सहित 10 लोग घायल हो गए । उत्तरी नीनेवाह प्रांत के पूर्व गवर्नर अथील अल नुजैफी ने बताया कि आईएस के नियंत्रण वाले मोसुल शहर के नजदीक बशीका क्षेत्र में स्थित शिविर पर कल ‘कुछ घंटों’ तक मोर्टार दागे गए ।तुर्की की सेना ने बताया कि इराक के कुर्द लड़ाकों के साथ संघर्ष के दौरान आईएस आतंकवादियों ने शिविर पर कत्युशा रॉकेटों से हमला किया । तुर्की की तोपची इकाइयों ने भी आईएस के ठिकानों पर जबावी कारवाई की लेकिन तुर्की के हमले से हुए नुकसान के बारे में विस्तृत ब्योरा नहीं मिल सका है । शिविर के प्रवक्ता मखमूद सुरची ने बताया कि हमले में तुर्की सैनिकों सहित कुल 10 लोग घायल हो हुए हैं । जिस समय शिविर पर हमला किया गया उस समय 1,000 से अधिक लड़ाके वहां प्रशिक्षण ले रहे थे।

Related Articles

Back to top button