अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
आईएस के 10,000 ट्विटर एकाउंट बंद
वाशिंगटन: ट्विटर ने एक दिन में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े 10 हजार एकाउंट बंद कर दिए हैं। यह सभी एकाउंट आईएस आतंकी और उसके समर्थकों के थे।
ट्विटर के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि हिंसात्मक धमकियों वाले ट्वीट करने पर यह एकाउंट बंद किए गए है। ट्विटर ने बीते महीनों में दो हजार से ज्यादा एकाउंट बंद किए थे।
इस बीच, आईएस ने इराक के उत्तरी प्रांत सलाहुद्दीन में शिरकत शहर की सीमा पर अपने चार वरिष्ठ कमांडरों का सिर कलम कर दिया। आईएस का आरोप था कि चारों कमांडर, इराक के सरकारी बलों के साथ लड़ाई के दौरान वहां से भाग निकले थे।