अन्तर्राष्ट्रीय

आईएस को करार जवाब, सीरिया के कई ठिकानों पर गठबंधन बलों की बमबारी

स्तक टाइम्स/एजेंसी- paris-attack_650x400_61447727916बेरूत: पेरिस हमलों के बाद अमेरिकी के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों के युद्धक विमानों ने सीरिया में आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट को निशाना बनाया। फ्रांस ने आईएस के गढ़ राका पर बमबारी की और एक-दूसरे हमले में तेल के दर्जनों टैंकर को निशाना बनाया।

फ्रांस ने कहा कि शुक्रवार को पेरिस मे हुए सिलसिलेवार आतंकी हमले के बाद पहली बड़ा सैन्य प्रतिक्रिया में उसके 12 युद्धक विमानों ने राका में आईएस के ठिकानों पर हमले किए। राका सीरिया में जिहादियों की वास्तविक राजधानी है।

पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद ने कहा कि फ्रांस सीरिया में अभियान ‘तेज’ कर देगा। उन्होंने संसद के दोनों सदनों की एक विशेष बैठक में कहा, हम आने वाले हफ्तों में हमले जारी रखेंगे। कार्यकर्ताओं और एक निगरानी समूह ने कहा कि हमलों ने राका को हिलाकर रख दिया और घबराहट फैल गई, लेकिन मृतकों की संख्या का अभी पता नहीं चला है।

 

Related Articles

Back to top button