अन्तर्राष्ट्रीय
आईएस ने इराक में सरेआम छह सैनिकों की हत्या की
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/10/six-person-Shoot.jpg)
बगदाद। इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों ने सार्वजनिक तौर पर अनबार प्रांत में छह इराकी सैनिकों की हत्या कर दी। गवाहों ने बताया कि एक वर्दीधारी और पांच सादी वर्दी पहने सैनिकों को हिट कस्बे में रविवार को एक दीवार के सहारे खड़ा करके उनके सिर में गोली मार दी गई। उन्होंने बताया कि इस्लामिक स्टेट समूह ने हिट में एक थाने पर बमबारी भी की। हिट राजधानी बगदाद से तकरीबन 140 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। गवाहों ने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी। इस्लामिक स्टेट समूह ने गुरुवार को हिट पर हमला किया था। यह अनबार में मुश्किलों में घिरी इराकी सेना पर उसकी ताजा जीत है। अमेरिका ने अनबार में इस्लामिक स्टेट समूह के ठिकानों पर हवाई हमला शुरू कर दिया है। एजेंसी