उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्ड
आईएस ने यूपी और कश्मीर को तबाह करने दी धमकी
एजेंसी/ आईएस ने अरबी भाषा में वीडियो जारी करके यूपी और कश्मीर में तबाही मचाने की धमकी दी है। वीडियो हाथ लगने के बाद खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। इस संबंध में एसपी सुरक्षा मुख्यालय ने प्रदेश के सभी जोन के आईजी, डीआईजी और पुलिस कप्तानों को पत्र लिखा है। इसके अलावा अध्योध्या, काशी, मथुरा, ताजमहल, विधानसभा सचिवालय, हाईकोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने को भी कहा गया है।
आईएस ने 20 मई को वीडियो जारी किया है, जिसमें बाबरी मस्जिद, मुजफ्फरनगर और कश्मीर की घटना के दोषियों को सजा देने की धमकी दी गई है। आंतकी संगठन ने अपनी तैयारी पूरी होने का दावा करते हुए यूपी और कश्मीर में बड़ी घटना करने की चेतावनी दी है।
इस संबंध में 24 मई को एसपी सुरक्षा मुख्यालय ने प्रदेश के सभी आईजी जोन, डीआईजी रेंज के साथ ही जिले के पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए अपने-अपने क्षेत्र में स्थित धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा-व्यवस्था का आकलन कर बाजार, सिनेमा हाल, मॉल की सघन चेकिंग कराने को कहा है। नेपाल और बिहार बॉर्डर पर भी लेकर चौकसी बरती जा रही है।