आईएस ने सीरिया के पुरातत्वविद् का सिर कलम किया
दमिश्क। मध्य सीरिया के पलमायरा में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने एक प्रख्यात पुरातत्वविद् की हत्या कर दी। सरकारी समाचार एजेंसी एसएएनए की बुधवार की एक रपट से यह जानकारी मिली।
एसएएनए ने कहा कि मई में पलमायरा पर कब्जा करने वाले आतंकवादियों ने खालेद अल-असद (81) की हत्या के पहले पलमायरा के ऐतिहासिक खजाने के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया। कोई भी जानकारी हासिल करने में असफल होने पर आतंकवादियों ने बेरहमी से असद का सिर कलम कर दिया और उनके शव को मध्य पलमायरा के एक ऐतिहासिक खंभे पर टांग दिया। सीरियन नेशनल म्यूजियम एंड एंटीक्विटीज के प्रमुख मामून अब्दुल करीम के हवाले से एसएएनए ने कहा कि एंटीक्विटी निदेशालय ने आईएस के हमले के बाद असद से पलमायरा छोड़ने के लिए बार-बार कहा, लेकिन उन्होंने अपने शहर और गृह नगर को अपनी मौत तक छोड़ने से इंकार कर दिया था।
इसी बीच, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि आईएस ने पलमायरा में एक चौराहे पर असद का सिर कलम कर दिया और कई लोग इस वीभत्स घटना को देखते रहे।