अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

आईएस ने 400 लोगों को उतारा मौत को घाट

Is killed 400दमिश्क: सीरिया की ऐतिहासिक विरासत वाले नगर पल्माइरा में घुसने के बाद से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने 400 लोगों की हत्या कर दी है। मीडिया में रविवार को आई रपट से यह जानकारी मिली। आईएस ने बीते बुधवार को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित पल्माइरा शहर पर पूरी तरह कब्जा कर लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीरिया के आधिकारिक टेलीविजन चैनल के हवाले से कहा कि मरुस्थल के बीच स्थिति इस सदियों पुराने शहर में आईएस के हाथों मरने वालों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। लंदन के एक निगरानी समूह के अनुसार पल्माइरा का रिहायशी और ऐतिहासिक विरासत वाला दोनों हिस्सा आईएस के कब्जे में है। समूह ने बताया कि आईएस ने शहर के हवाईअड्डे, केंद्रीय कारागार और खुफिया मुख्यालय सबको अपने कब्जे में ले लिया है।

Related Articles

Back to top button