आईएस में शामिल हुआ स्वीडिश किशोर स्वदेश लौटा
स्टॉकहोम। स्वीडन से इस वर्ष के प्रारंभ में लापता हुआ किशोर स्वदेश लौट आया है। उसके लापता होने के बाद समझा गया था कि वह आतंकवादी संगठन, इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल हो गया था। न्यूज पोर्टल ‘द लोकल’ की रपट के अनुसार, स्वीडिश दैनिक स्वेंस्का डेगब्लैडेट ने कहा कि 17 वर्षीय यह किशोर नेशनल कोऑर्डिनेटर अगेंस्ट एक्सट्रीमिस्म की मदद से स्वदेश लौट आया है। मई महीने में वह यूट्यूब पर जारी हुए एक प्रोपोगंडा वीडियो में स्वचालित हथियारों के साथ दिखा था। स्वीडन में युवाओं के चरमपंथी संगठनों के साथ जुड़ने को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। अगस्त महीने में सीरिया में इस्लामिक लड़ाकों ने एक गर्भवती 15 वर्षीय स्वीडिश लड़की और उसके 19 वर्षीय साथी को पकड़ लिया था। स्वीडन की सुरक्षा सेवा ने कहा है कि 15० से अधिक स्वीडिश नागरिकों ने सीरिया या इराक में आईएस या अन्य चरमपंथी संगठनों के लिए लड़ाई लड़ी है। खुफिया जानकारी के अनुसार, लड़ाई के दौरान कम से कम 4० ऐसे स्वीडिश नागरिकों की मौत हो चुकी है।