नईदिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल मामले के संबंध में तेलंगाना के हैदराबाद और महाराष्ट्र के वर्धा में शनिवार को छापे मारे। साल 2016 के आईएस मॉड्यूल मामले की जांच से जुड़े एक वरिष्ठ एनआईए अधिकारी ने कहा, शनिवार तड़के से हैदराबाद में तीन जगहों और वर्धा में एक जगह पर छापे जारी हैं। हालांकि अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। बता दें कि इसके पहले एनआइए ने अगस्त 2018 में छापेमारी के दौरान आइएसआइएस से जुड़े दो संदिग्धों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। इन दोनों संदिग्धों पर भारत में आइएसआइएस की विचारधारा को फैलाने का आरोप था।