व्यापार

आईटी, दवा कंपनियों की चमक से बाजार में लौटी तेजी

sensex upमुंबई। दो दिन की गिरावट के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 35 अंक मजबूत होकर 28,067.56 अंक पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के बीच आईटी तथा औषधि कंपनियों के शेयरों में तेजी से निफ्टी भी 20 अंक की बढ़त के साथ 8,400 अंक से ऊपर बंद हुआ। चुनिंदा उपभोक्ता टिकाऊ, रीयल्टी, धातु तथा वाहन शेयरों में मुनाफावसूली के बावजूद कारोबार के दौरान गिरावट से उबरते हुए बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। दोपहर कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये के 62.25 के स्तर तक गिरने के बीच आईटी और फार्मा कंपनियों की आय बढ़ने की उम्मीद में इनके शेयर मजबूत हुए। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 19.60 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 8,401.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,353.15 से 8,410.85 अंक के दायरे में रहा। पिछले दो कारोबारी सत्रों में इसमें 48.45 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी। इंफोसिस, टीसीएस, सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, विप्रो, रिलांयस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी तथा एसबीआई में बढ़त से बाजार में मजबूती आयी। एजेंसी

Related Articles

Back to top button