स्पोर्ट्स
आईपीएलः अब इस खेल के ”खिलाड़ी” भी बनने को आतुर हैं धोनी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली। भारतीय वनडे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की एक फ्रेंचाइजी खरीदना चाहते है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, धोनी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) को आईपीएल टीम खरीदने की रूचि से अवगत करा दिया है।
बीसीसीआई ने एक टीम के लिए बेस प्राइस 40 करोड़ रुपए रखा है। धोनी के अलावा कोलकाता के उद्योगपति संजीव गोयंका ने भी आईपीएल टीम खरीदने में रूचि दिखाई है। गोयंका इंडियन सुपर लीग की कोलकाता फ्रेंचाइजी एटलेटिको डी कोलकाता के सह मालिक भी है।
गौरतलब है कि बीसीसीआई की कार्यकारी समिति ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित जस्टिस लोधा समिति की रिपोर्ट के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल से हटा दिया है।
इसके फैसले के बाद ही भारतीय कप्तान ने आईपीएल टीम खरीदने में रूचि दिखाई है। इससे पहले वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का नेतृत्व करते थे। बीसीसीआई ने दो नयी टीमों के लिए नौ शहरों का विकल्प दिया है जिसमें अहमदाबाद, इंदौर और कानपुर शामिल है।