आईपीएल : इन्दौर मैच के लिए ऑनलाईन टिकटों की बिक्री आज से…
600 से 8500 रू. के बीच रखी है टिकटों की कीमत
इन्दौर(एजेंसी)। धुआंधार क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग ‘आईपीएल सीज़न-10’ आगामी 5 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब ने इन्दौर के होलकर स्टेडियम को होम ग्राउण्ड़ बनाया है, यहां उसके सात मुकाबलों में से शुरूआती तीन मुकाबले (8, 10 व 20 अप्रैल) इन्दौर के होलकर स्टेडियम में खेले जायेंगे। जबकि शेष मुकाबले पीसीए स्टेडियम मोहाली में होंगे। इन मुकाबलों को देखने के लिए ऑनलाईन टिकिटों की बिक्री सोमवार 28 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे से शुरू करेगा। टिकट बुकमाय-शो (www.bookmyshow.com) और किंग्स इलेवन पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट (www.kxip.in) पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।
इन्दौर के होलकर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब व राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बीच 8 अप्रैल को होने वाला मुकाबला सायं 4 बजे से शुरू होगा। जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के 10 व 20 अप्रैल को क्रमश: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू व मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच रात्रि 8 बजे से शुरू होंगे। 5 अप्रैल से 21 मई तक चलने वाले इस झमाझम T20 क्रिकेट के लिए आप घर बैठे ही अपने टिकट बुक करा सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के साथ होने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के पहले मैच के लिए टिकिटों की न्यूनतम कीमत 600 रू. और अधिकतम कीमत 8500 रू. तक रखी गई है। ऑनलाईन सुविधा के अंतर्गत प्रति ट्रांजेक्शन 4 टिकट खरीदे जा सकेंगे।