स्पोर्ट्स

आईपीएल का ‘सिक्सर’ अफगानिस्तान में मचा रहा धूम

afganisthan1-1448008031आईपीएल से प्रेरित होकर अफगानिस्तान नेशनल क्रिकेट बोर्ड ने 2013 में अपनी टी-20 लीग शपगीजा (सिक्सर या हिंदी में छक्का) प्रारंभ की जो बहुत सफल हो रही है।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान लम्बे समय से गृहयुद्ध झेल रहै और इस देश में इस समय ट्‍वेंटी-20 लीग आईपीएल और बॉलीवुड की बहुत ज्यादा डिमांड है।

आईपीएल की तर्ज पर प्रारंभ किया गया यह ‘सिक्सर’ अब इस देश में धूम मचा रहा है। अफगानिस्तान में चल रहे इस टूर्नामेंट का आदर्श वाक्य है शांति के लिए एकता।

सिक्सर लीग की शुरूआत के बारे में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वरिष्ठ सलाहकार नावीद सायेम ने कहा कि हमारे देश में आईपीएल इतना लोकप्रिय है कि जब इसके मैच चल रहे होते हैं तो अफगानिस्तान में जिंदगी थम सी जाती है। आप देखोगे कि हर दुकानदार स्कूल या ऑफिस जाने वाला व्यक्ति इसे देखता है।

Related Articles

Back to top button