स्पोर्ट्स

आईपीएल नीलामी : करन शर्मा ऋषि धवन पर सबसे बड़ा दाव

ksबेंगलुरू । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के लिए बेंगलुरू में गुरुवार को दूसरे की नीलामी में अब तक करन शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। करन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.75 करोड़ रुपये में खरीदा। करन के अलावा जिन खिलाड़ियों ने गुरुवार को आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों को आकर्षित किया उनमें ऋषि धवन केदार जाधव मनीष पांडे और रजत भाटिया रहे। किंग्स इलेवन पंजाब ने ऋषि धवन को तीन करोड़ रुपये में दिल्ली डेयरडेविल्स ने केदार जाधव को दो करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मनीष पांडे को 1.7 करोड़ रुपये में तथा राजस्थान रॉयल्स ने रजत भाटिया को 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा। पहले दिन की नीलामी में न बिक सके पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज मुरली कार्तिक को एक करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीद लिया जबकि वेन पर्नेल को भी एक करोड़ रुपये में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा।
नीलामी में करोड़पति बने खिलाड़ियों की सूची :

करन शर्मा (सनराइजर्स) – 3.75 करोड़ रुपये
ऋषि धवन (किंग्स इलेवन) – तीन करोड़ रुपये
केदार जाधव (डेयरडेविल्स) – दो करोड़ रुपये
ब्यूरन हैंड्रिक्स (किंग्स इलेवन)- 1.8 करोड़ रुपये
मनीष पांडे (नाइट राइडर्स) – 1.7 करोड़ रुपये
रजत भाटिया (रॉयल्स) – 1.7 करोड़ रुपये
मयंक अग्रवाल (डेयरडेविल्स) – 1.6 करोड़ रुपये
आदित्य तारे (मुंबई) – 1.6 करोड़ रुपये
ईश्वर पांडे (सुपर किंग्स) – 1.5 करोड़ रुपये
गुरकीरत सिंह (किंग्स इलेवन) – 1.3 करोड़ रुपये
क्रिस लिन (नाइट राइडर्स) – 1.3 करोड़ रुपये
जसप्रीत बुमराह (मुंबई) – 1.2 करोड़ रुपये
धवल कुलकर्णी (रॉयल्स) – 1.1 करोड़ रुपये
लोकेश राहुल (सनराइजर्स) – एक करोड़ रुपये
वेन पर्नेल (डेयरडेविल्स) – एक करोड़ रुपये
मुरली कार्तिक (किंग्स इलेवन) – एक करोड़ रुपये
रायन टेन डोशेट (नाइट राइडर्स) – एक करोड़ रुपये

Related Articles

Back to top button