फीचर्डस्पोर्ट्स

आईपीएल प्वाइंट टेबल में बड़ा उलटफेर, रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लूरू प्लेऑफ की मजबूत दावेदार


नई दिल्ली : आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लूरू की 10 विकेट से दमदार जीत के बाद आईपीएल प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव हुआ, किंग्स इलेवन पंजाब पहली बार टॉप चार से से बाहर हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 12 अंकों के साथ तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज है, वहीं, मुंबई इंडियंस (+0.405) और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लूरू की टीम (+0.218) का रन रेट बेहतर है, इस वजह से 14 अंकों पर टाई होने की स्थिति में मुंबई और बेंग्लूरू क्वालीफाई करने की बड़ी दावेदार बन जाएगी।
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बड़ी जीत से नेट रन रेट में सुधार आया है और वह प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की सबसे बड़ी दावेदार बन गई है। सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले ही प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस दौड़ से बाहर हो चुकी है, अब दो जगहों के लिए पांच टीमों में टक्कर हो रही है।

Related Articles

Back to top button