नई दिल्ली : सोमवार को हुए आईपीएल च में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी 8वीं जीत दर्ज कर ली। इस जीत में हैदराबाद के कैप्टन केन विलियमसन की अर्धशतकीय पारी का अहम रोल रहा। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच जीतने के बाद कैप्टन ने भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्ध कौल की गेंदबाजी की तारीफ की। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह मैच एक और हार लेकर आया। हार से निराश कैप्टन विराट कोहली ने कहा, हम अच्छा नहीं खेले, ऐसे में हमें हारना ही था। जिस तरीके के शॉट हम लोगों ने लगाए वह ठीक नहीं थे। मंदीप और ग्रेंडहोम ने दिखाया कि अगर अंत तक टिका जाता तो लक्ष्य को पाया जा सकता था। गेंदबाजी में अगर हम 10-15 रन कम देते तो वह अच्छा होता। हैदराबाद के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो प्रेशर में अच्छा खेलते हैं। वे अपनी कमजोरी और ताकत को अच्छे से समझते हैं। इस वजह से वह अच्छा भी कर पा रहे हैं। गेंदबाजी की बात करूं तो हैदराबाद चेन्नै और किंग्स इलेवन पंजाब के मुकाबले मजबूत है। गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंग्लूरू को 147 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन विराट की टीम बीस ओवर्स में 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 141 रन ही जोड़ पाई। सनराइजर्स की ओर से कैप्टन केन विलियमसन (56) और शाकिब अल हसन ने पहले 36 रन की पारी खेली। शाकिब ने बोलिंग में भी 2 विकेट झटकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। इस जीत के साथ हैदराबाद के अब प्वाइंट्स टेबल में 16 अंक हो गए हैं और वह टॉप पर पहुंच गई है। इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लूरू प्लेऑफ से बाहर हो गया।