नई दिल्ली : आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के नये कप्तान श्रेयस अय्यर की 93 रन की पारी ने देशी ही नहीं विदेशी कप्तानों को भी पीछे छोड़ दिया। आईपीएल 2018 में गौतम गम्भीर की जगह दिल्ली के कप्तान बनाए गए युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पहले ही मैच में तूफान मचा दिया। श्रेयस ने यह पारी ऐसे समय खेली जब दिल्ली डेयरडेविल्स को इसकी जरूरत थी। 23 साल के बल्लेबाज ने न सिर्फ कप्तानी बल्िक बल्लेबाज में भी झंडे गाड़ दिए। कोलकाता नाइटराइडर्स को 55 रन से हराने में श्रेयस का अहम योगदान रहा। युवा बल्लेबाज ने 40 गेंदों में 93 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 3 चौके और 10 छक्के मारे। इसी के साथ श्रेयस आईपीएल में कप्तान के तौर पर पदार्पण करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी ने धोनी, कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। आईपीएल में बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले मैच में सिर्फ दो रनों का योगदान दिया था, जबकि कोहली 39 रन बनाकर नाबाद रहे थे। विश्व क्रिकेट में धोनी-कोहली की कप्तानी की प्रशंसा खूब होती है, लेकिन श्रेयस ने जो रिकॉर्ड बनाया वहां धोनी-कोहली तो कभी नहीं पहुंच पाएंगे, क्योंकि दोनों अब काफी अनुभवी कप्तान हो गए हैं और जब इन्हें पहले आईपीएल मैच में कप्तानी का मौका दिया गया तब वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे।