फीचर्डस्पोर्ट्स

आईपीएल सीजन-9 की नीलामी : सबसे महंगे बिके वाट्सन

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ 102628-yuvraj-singhबेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन-8 के लिए शनिवार को नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इंग्लैंड के केविन पीटरसन को पुणे जाएंट्स ने 3.5 करोड़ में खरीदा जबकि ड्वेन स्मिथ को 2.3 करोड़ में गुजरात लायन्स ने खरीदा। इस नीलामी में सबकी नजरें टी-20 विश्व कप टीम में शामिल किए गए युवराज सिंह, आशीष नेहरा और इशांत शर्मा पर टिकी हुई हैं। तीनों को मार्की खिलाड़ियों के तौर पर नीलामी में शामिल किया गया है। दूसरे और छह मार्की खिलाड़ियों शेन वाटसन, केविन पीटरसन, डेल स्टेन, मार्टिन गुपटिल, एरॉन फिंच और ड्वने स्मिथ की भी बोली लगाई जाएगी। 

नीलामी में उतरने वाले 351 खिलाड़ियों को 714 के पूल में से चुना गया है। इसमें बहुत सी टीमों की नजर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के निलंबन की वजह से रिलीज होने वाले इन खिलाडिय़ों पर रहेगी जो ड्राफ्ट के तहत पुणे और राजकोट की टीमों में शामिल नहीं हो पाए हैं।

युवराज सिंह, शेन वाटसन, इशांत शर्मा, आशीष नेहरा, केविन पीटरसन, डेल स्टेन, एरोन फिंच, मार्टिन गुप्टिल और वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ को मार्की खिलाड़ी बनाया गया है। नीलामी में ईशांत और युवराज समेत 12 खिलाडिय़ों का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए रखा गया है। नीलामी प्रक्रिया में सबकी नजरें युवराज समेत उन पांच खिलाड़ियों पर हैं जो सबसे सबसे महंगे बिकने वाले हैं। इन पांच खिलाड़ियों में युवराज सिंह के अलावा शेन वाटसन, एरोन फिंच, केविन पीटरसन, मार्टिन गुप्टिल शामिल हैं। 

आईपीएल के जिन फ्रेंचाइजी के पास खिलाडिय़ों को खरीदने के लिए रकम बची है उनमें से सबसे ज्यादा दिल्ली डेयरडेविल्स के पास 37.15 करोड़ रुपए हैं। सनराइजर्स हैदरबाद के पास 30.15 करोड़ रुपए, पुणे के पास 27 करोड़, गुजरात के पास 27 करोड़, किंग्स इलेवन पंजाब के पास 23 करोड़, आरसीबी के पास 21.62 करोड़, केकेआर के पास 17.95 करोड़ और मुंबई इंडियंस के पास 14.40 करोड़ रुपए हैं।

Related Articles

Back to top button