ज्ञान भंडार
आईपीएल सीजन-9 में इस बिहारी छोरे पर भी है सभी टीमों की नजर


बांग्लादेश में चल रहे विश्व कप में टीम को तीन जीत दिलाने वाले ईशान बल्लेबाज के साथ विकेटकीपर भी हैं.
पटना के रहने वाले ईशान किशन को कोचिंग दे चुके संतोष कुमार को भी पूरा भरोसा है कि ईशान को इस बार आईपीएल में मौका मिलेगा. प्रदेश 18 से बात करते हुए संतोष ने कहा कि ईशान को उसके प्रदर्शन का इनाम मिलेगा ऐसा सभी उम्मीद जता रहे हैं.
ईशान आज बांग्लादेश में चल रहे विश्व कप मैच में नामीबिया के खिलाफ क्वार्टर फाईनल का मुकाबला खेल रहे हैं. विश्व कप में भारतीय टीम ईशान की अगुआई में तीनों लीग मैच जीतने के बाद क्वार्टर फाईनल का मुकाबला खेल रही है.
बाएं हाथ के बैटसमैन ईशान विश्व कप में बल्ले से तो कमाल नहीं दिखा सके हैं लेकिन अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है.