मुम्बई : चेन्नई सुपर किंग्स आज आईपीएल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया और आईपीएल सीजन-11 का ट्रॉफी अपने नाम किया। दो साल प्रतिबंध के बाद धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 18.3 ओवर में दो विकेट खोकर 181 रन बनाये। शेन वॉटसन ने शानदार शतक बनाया। इससे पहले सनराइजर्स ने केन विलियम्सन (47) और यूसुफ पठान (45 नाबाद) की पारियों की मदद से 6 विकेट पर 178 रन बनाए। चेन्नई की शुरुआत बेहद धीमी रही और पिछले मैच के हीरो फॉफ डु प्लेसिस मात्र 10 रन बनाकर संदीप शर्मा के शिकार बने। धीमी शुरुआत करने वाले वॉटसन ने जमने के बाद खुलकर स्ट्रोक्स खेले। उन्होंने विकेट के चारों तरफ रन बटोरे। वॉटसन ने शाकिब की गेंद पर छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की। वे 33 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से अर्द्धशतक तक पहुंचे। रैना ब्रैथवेट की बाउंसर पर विकेटकीपर गोस्वामी को कैच थमा बैठे। उन्होंने 32 रन बनाए। रैना ने वॉटसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 9.3 ओवरों में 117 रन जोड़े। चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स को पहला झटका तब लगा जब श्रीवत्स गोस्वामी जोखिम भरा दूसरा रन चुराने के प्रयास में रन आउट हुए। उन्होंने 5 रन बनाए। रवींद्र जडेजा की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में शिखर धवन बोल्ड हुए। उन्होंने 26 रन बनाए और केन विलियम्सन के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। कर्ण शर्मा ने सनराइजर्स को करारा झटका दिया जब उन्होंने कप्तान केन विलियम्सन को विकेटकीपर धोनी के हाथों स्टंप करवाया। विलियम्सन ने 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। अब जिम्मेदारी शाकिब अल हसन और यूसुफ पठान पर टिक गई थी, लेकिन शाकिब 23 रन बनाने के बाद ब्रावो की फुलटॉस पर कवर्स में रैना को कैच थमा बैठे। उन्होंने पठान के साथ चौथे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। कार्लोस ब्रैथवेट 11 गेंदों में 21 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर के शिकार बने। यूसुफ पठान 25 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद रहे।