अजब-गजबफीचर्डस्पोर्ट्स

आईपीएल-11 : शाम 4 बजे शुरू होगा सीएसके और आरसीबी का मैच


नई दिल्ली : आईपीएल-2018 का 35वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज शाम चार बजे से शुरू होगा। यह मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है। चेन्नई जहां 9 मैचों में 6 जीत के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है वहीं, रॉयल चैलेंजर्स 8 मैचों में तीन जीत से छठे पायदान पर संघर्ष कर रहा है। आईपीएल में यह पहली बार है जब पुणे में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस सीजन में दोनों टीमें एक बार भिड़ चुकी हैं। पिछले महीने बेंगलुरु में हुए मैच में चेन्नई ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। चेन्नई के सामने हालांकि रॉयल चैलेंजर्स ने 206 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और अंबाती रायुडू की पारी ने विराट कोहली एंड कंपनी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। धोनी ने इस मैच में 70 रनों की नाबाद पारी खेली थी। साथ ही अंबाती रायुडू ने भी 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
संभावित टीम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, ब्रेंडन मैक्कुलम, क्विंटन डिकॉक, पार्थिव पटेल, ममन वोहरा, मनदीप सिंह, क्रिस वोक्स, कॉलिन डि ग्रैंडहोमी, मोइन अली, कोरी एंडरसन, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, खुलवंत खजरोलिया, अनिकेत चौधरी, नवदीप सैनी, मुरुगन अश्विन, टिम साउदी और मोहम्मद सिराज।
चेन्नई सुपरकिंग्स : एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फॉफ डु प्लेसिस , मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, मिशेल सैंटनर, दीपक चहर, कनिष्क सेठ, ध्रुव शौरी, क्षितिज शर्मा, चेतन्य विश्नोई, जगदीश नारायण, सैम बिलिंग, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, आशिफ केएम, लुंगी एन्गिदी, मार्क वुड, मोनू सिंह और इमरान ताहिर।

Related Articles

Back to top button