स्पोर्ट्स

आईपीएल 2018: हैदराबाद की जीत में शाकिब अल हसन के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड…

आईपीएल 2018 का 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 13 रन से जीत हासिल की. हैदराबाद की जीत में गेंदबाजों ने स्पिन गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई. टीम के युवा गेंदबाज राशिद खान ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं शाकिब अल हसन ने 2 विकेट अपने नाम किए. हैदराबाद के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. इनमें एक रिकॉर्ड शाकिब के नाम भी दर्ज हुआ.आईपीएल 2018: हैदराबाद की जीत में शाकिब अल हसन के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड...

दरअसल शाकिब ने 50 आईपीएल विकेट पूरे कर लिए हैं. वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी स्पिन गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर पांच पर पहुंच गए हैं. कोलकाता के सुनील नरेन इस लिस्ट मे टॉप पर हैं. उन्होंने अब तक 103 विकेट झटके हैं. वहीं मुथैया मुरलीधरन लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. मुरली ने 63 विकेट लिए हैं. इसके अलावा शेन वॉर्न 57 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के इमरान ताहिर 53 विकेट के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं. शाकिब और इमरान के बीच 3 विेकेट का ही दूरी है.

गौरतलब है कि शाकिब ने आईपीएल का डेब्यू मैच सीजन 2011 में खेला था. इस सीजन में उन्होंने कुल 7 मैच खेले, जिनमें 11 विकेट लिए थे. वहीं इसके बाद सीजन 2012 के 8 मैचों में 12 विकेट और सीजन 2014 के 13 मैचों में 11 विकेट लिए थे. शाकिब ने 2014 में 227 रन भी बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. उन्होंने आईपीएल 2018 में अब तक 7 मैच खेले हैं, जिनमें 117 रन बनाने के साथ 8 विकेट लिए हैं. हैदराबाद का यह दिग्गज ऑलराउंडर इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स का खिलाड़ी था.

बता दें कि शाकिब इस सीजन में केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम हैदराबाद के खिलाड़ी हैं. इस टीम ने इस सीजन में अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 5 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं 2 मैचों में हार का सामना किया है. हैदराबाद 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. दिलचस्प बात यह है कि टीम का नेट रनरेट +0.509 है.

 
 
 

Related Articles

Back to top button