आईपीएल 2020 के फाइनल की तारीखों का हुआ ऐलान
नई दिल्ली : वानखेड़े स्टेडियम में 29 मार्च को शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के फाइनल मुकाबले की तारीख का भी एलान कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट 57 दिन चलेगा और इसका फाइनल मुकाबला 24 मई 2020 को खेला जायेगा। यह टूर्नामेंट 57 दिन चलेगा इसका अर्थ यह है कि शायद अब ब्रॉडकास्टर्स की चल जाए और किसी भी दो दिन मुकाबले नहीं होंगे। हर मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे ही शुरू होंगे। इससे पहले आइपीएल के मैच दिन में 4 बजे से और रात को 8 बजे से खेले जाते थे, लेकिन मैच के खत्म होने के समय को ध्यान में रखते हुए मैच को जल्दी शुरू करने का फैसला किया गया है। अभी तक आईपीएल 45 दिनों में समाप्त होता था, लेकिन अब इसकी सीमा बढ़ा दी गई और दोपहर को शुरू होने वाले मैच कम कर दिए हैं। ऐसा ब्रॉडकास्टर्स के लिए नहीं, बल्कि मैच को खत्म करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। आईपीएल 2020 करीब 57 दिन तक चलने वाला है। लंबा चलने की वजह से दिन में होने वाले मैच रात में ही आयोजित कराएंगे जाएंगे, रविवार को दो मैच होने की संभावना है। अभी आइपीएल का पूरा शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन फाइनल 24 मई को खेला जाएगा ये तय हो गया है।
45 की बजाय 57 दिन करने की वजह से दिन में एक मैच कराने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। सूत्र ने कहा है, “देखो, टीआरपी एक मुद्दा जरूर है, लेकिन हमको ये भी जानना जरूरी कि पिछले सीजन में कितनी देर के बाद मैच समाप्त होते थे, जो लोग स्टेडियम में मैच देखने आते हैं उनको घर पर पहुंचने में काफी परेशानी होती है। यही कारण है कि इस बार मैच की टाइमिग 7:30 PM की जा सकती है।” हालांकि, फ्रेंचाइजी इसको लेकर अलग मत रखती हैं और उनका कहना है कि वर्किंग डेज में लोग मैच देखने कम आएंगे, क्योंकि लोग उस समय तक अपना काम नहीं फिनिश कर पाएंगे। एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा है, “अगर आप मेट्रो सिटी में रहते हैं, जहां काफी ट्रैफिक होता है, जैसे कि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में होता है, क्या लोगों के लिए 6 बजे ऑफिस छोड़कर स्टेडियम में पहुंचना आसान होगा।”