कोलकाता। यूसुप पठान (72) की आतिशी पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के तहत शनिवार को ईडन गार्डंस में हुए दिन के दूसरे तथा कुल 54वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स से मिले 161 रनों के लक्ष्य को नाइट राइडर्स ने छह विकेट खोकर मात्र 14.2 ओवरों में हासिल कर लिया। नाइट राइडर्स ने बड़ी जीत दर्ज कर न सिर्फ सनराइजर्स को प्लेऑफ से बाहर का रास्ता दिखाया बल्कि अंकतालिका में बेहतर नेट रन रेट के आधार पर चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़कर दूसरा स्थान भी हासिल कर लिया। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रोबिन उथप्पा (41) जैसे पिछले पारियों के आगे से खेलना शुरू किया। उथप्पा ने पिछले नौ पारियों में 4० से कम के निजी योग पर नहीं लौटे हैं। गंभीर (28) ने भी उथप्पा के साथ अच्छी शुरूआत की हालांकि वह क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सके। नाइट राइडर्स की तरफ से लेकिन यह मैच पठान के नाम रहा। पठान ने मात्र 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। परवेज रसूल द्वारा लाए गए 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पठान का कैच छोड़ना सनराइजर्स का काफी महंगा पड़ा। पठान ने 22 गेंदों की अपनी ताबड़तोड़ पारी में पांच चौके और सात गगनचुंबी छक्के लगाए।
इस बीच सनराइजर्स के लिए हालांकि कर्ण शर्मा ने चार विकेट जरूर चटकाए। इससे पहले नाइट राइडर्स के के निमंत्रण पर बल्लेबाजी करने उतरे सनराइजर्स ने निर्धारित 2० ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 16० रन बनाए। पिछले कुछ मैचों में सनराइजर्स की विजयगाथा के सूत्रधार रहे डेविड वॉर्नर इस मैच में केवल चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद कप्तान शिखर धवन (29) और नमन ओझा (26) ने संभल कर खेलते हुए 7.4 ओवरों में 64 रनों की अहम साझेदारी की लेकिन वे रन गति को कभी बहुत तेज नहीं कर पाए। पहले ओझा और फिर धवन के आउट होने के बाद टीम एक बार फिर लय खोती नजर आई। लेकिन वेणुगोपाल राव (27) और कप्तान डारेन सैमी (29) की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। कप्तान सैमी ने 19 गेंदों की अपनी छोटी सी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए। सनराइजर्स की विकटों के बीच की दौड़ बेहद खराब रही। उनके तीन बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटे। नाइट राइडर्स की ओर से मोर्ने मोर्कल शकिब अल हसन और रायन टेन डोशेट को एक-एक विकेट मिला।