आईपीएल-7 : राजस्थान रॉयल्स के सामने 191 रनों का लक्ष्य
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/05/rc9.jpg)
बेंगलुरू। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के तहत रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी 35वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 191 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बैंगलोर की शुरूआत खराब रही। क्रिस गेल के साथ विराट कोहली पारी की शुरूआत करने पहुंचे लेकिन कप्तान कोहली तीसरे ओवर में ही चार रन बनाकर आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर केवल छह रन था। क्रिस गेल भी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए और तेजी से रन बनाने के प्रयास में केवल 19 रन अपने खाते में जोड़ कर विकेट गंवा बैठे। उन्हेंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए।एक समय बैंगलोर 4० के योग पर तीन विकेट गंवा कर मुश्किलों में नजर आ रही थी। ठीक इसी वक्त रॉयल चैलेंजर्स के लिए आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह (83) किसी तारणहार के रूप में उभरे।उन्होंने अब्राहम डिविलियर्स (58) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 132 रन जोड़े। युवराज ने 38 गेंदों की अपनी धुआंधार पारी में 7 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के जड़े। वहीं डिविलियर्स ने भी केवल 32 गेंदों की पारी में पांच छक्के और एक चौका जड़ते हुए बैंगलोर को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। राजस्थान रॉयल्स की ओर से केन रिचर्डसन ने दो विकेट हासिल किए। जेम्स फॉल्कनर और प्रवीण ताम्बे को एक-एक विकेट मिला। रॉयल चैलेंजर्स टीम में दो बदलावों के रूप में अशोक डिंडा और विजय जोल को टीम में जगह दी गई है। उन्हें हर्षल पटेल और सचिन राणा की जगह बुलाया गया है।रॉयल्स टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है। धवल कुलकर्णी की जगह राहुल तेवतिया को रॉयल्स ने टीम में शामिलकिया है।दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक का मुकाबला बराबरी का रहा है। कुल 13 मैच दोनों टीमों के बीच हुए हैं जिसमें दोनों ने छह-छह में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच नहीं हो सका था।