राष्ट्रीयलखनऊ

आईबी अलर्ट: यूपी में चुनाव के दौरान हो सक‍ते हैं सांप्रदायि‍क दंगे

atankलखनऊ: खुफि‍या ब्‍यूरो (आईबी) ने अपनी एक रि‍पोर्ट में वि‍धानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में सांप्रदायिक दंगे होने की आशंका जताई है। यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी गई है। इस पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी और आरएसएस को इसके लि‍ए जि‍म्‍मेदार ठहराया है। पार्टी का कहना है कि बीजेपी और आरएसएस के नेता लगातार भड़काऊ बयान दे रहे हैं। इससे सूबे का माहौल खराब हो रहा है। फिर भी सांप्रदायिक दंगों को लेकर सरकार सतर्क है। माहौल बि‍गाड़ने वाली ताकतों को सरकार प्रदेश में पनपने नहीं देगी। बता दें कि आईबी ने कासगंज और सहारनपुर जि‍ले में हुई सांप्रदायि‍क झड़पों और मुजफ्फरनगर दंगे की परि‍णति के आधार पर दंगा होने की आशंका व्‍यक्‍त की है। इससे पहले 2013 में भी आईबी केंद्र और प्रदेश सरकार को अलर्ट कर चुकी है। रि‍पोर्ट सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव सांप्रदायिकता के खतरे के खिलाफ सजग रहते हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में सरकार के तीन सालों में बीजेपी और आरएसएस ने शांति व्यवस्था बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मुजफ्फरनगर, कांठ, मुरादाबाद, मेरठ और मथुरा में दंगों की साजिशें की जा चुकी हैं। उन्‍होंने कहा कि अयोध्या में परिक्रमा के नाम पर तनाव पैदा करने की कोशिशें हुई थीं।
सपा प्रवक्‍ता ने कहा कि बीते एक साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है। इसके यूपी से 73 सांसद हैं और एक दर्जन केंद्र में मंत्री है। इनमें से किसी ने भी प्रदेश के विकास में कोई सहयोग नहीं किया है। इससे साफ प्रतीत होता है कि बीजेपी की रुचि विकास में नहीं है। चौधरी ने कहा कि सीएम अखिलेश यादव प्रदेश के माहौल को बिगाड़ने में जुटी सांप्रदायिक ताकतों के इरादों से भलीभांति परिचित हैं। उन्‍होंने बताया कि पुलि‍स को अलर्ट पर रखा गया है। संकट काल में तत्काल और प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस के हाईटेक कंट्रोल रूम गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर और इलाहाबाद में स्थापित किए गए हैं। पुलिस बल को अत्याधुनिक अस्त्र-शस्त्र दिए गए हैं। घटनास्थल पर तत्काल पुलिस बल की आमद के लिए एक हजार जीपें पुलिस को सौंपी गई हैं।

Related Articles

Back to top button