आईवूमि ने लॉन्च किया मी1 और मी1+
कल चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी आईवूमि ने ‘मी’ सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन मी1 और मी1+ लॉन्च किये है. इस स्मार्टफोन की कीमत 3,999 रुपये और 4,999 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री आज से शॉपक्लूज़ पर शुरू हो चुकी है.
इन दोनों स्मार्टफोन्स मे 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है।. जिसमे 2.5डी कर्व्ड ग्लास है. इन दोनों फोन में रियर पर एक एलईडी फ्लैश है. मी1 में 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जबकि मी1+ में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है. दोनों की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
ये फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6 ऑपरेटिंग सॉफटवेयर काम करते है, जिसे एंड्रॉयड 7.0 मार्शमैलो पर अपग्रेड किया जा सकता है. मी1 में 5 मेगापिक्सल का एक फ्रंट और रियर कैमरा है, तो वही मी1+ में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी कनेक्टिविटी की बात की जाये तो- इसमें वाई-फाई, ब्लटूथ और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं. इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी है.