
नई दिल्ली : निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,604.73 करोड़ रुपये का समग शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 2,515.85 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 3.35 प्रतिशत अधिक है।कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद यहां जारी बयान में उसने कहा कि 30 जून को समाप्त इस तिमाही में समग आधार पर उसकी कुल आय 26,517.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 24,483.75 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान बैंक के एनपीए भी घटा है। गत 31 मार्च को शुद्ध एनपीए 4.89 प्रतिशत था जो गत 30 जून को समाप्त तिमाही में घटकर 4.86 प्रतिशत पर आ गया। बैंक की शुद्ध ब्याज आय में भी आठ प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी है और यह चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 5,590 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।