स्पोर्ट्स

आईसीसी ने जारी किया टी-20 विश्वकप का लोगो

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले वर्ष मार्च में भारत में आयोजित होने वाले आगामी टी-20 विश्वकप केlogo1-1449565077 लिए लोगो जारी कर दिया है।आईसीसी ने अपने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर लोगो जारी करते हुए कहा ”यह विश्वकप टी-20 का आधिकारिक लोगो है जिसे दुनिया पहली बार देख रही है।

टी-20 विश्वकप मार्च 2016 में पहली बार भारत आ रहा है,।ÓÓ टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा। यहां पर 28 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल का आयोजन होगा।

इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, मोहाली, धर्मशाला, चेन्नई, बेंगलुरु में भी टी-20 विश्वकप के मुकाबलों की मेजबानी करेंगे। 

अगले वर्ष आयोजित होने वाले विश्वकप टी-20 टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें से दस पूर्ण सदस्य देश शामिल होंगे। टूर्नामेंट में अन्य छह एसोसिएट टीमें भी हिस्सा लेंगी जिनका चयन आयरलैंड और स्कॉटलैंड में हुए विश्वकप क्वालिफायर मुकाबलों के आधार पर हुआ।

पिछले टी-20 विश्वकप का आयोजन बंगलादेश में हुआ था जिसे श्रीलंका ने फाइनल में भारत को हराकर अपनी झोली में डाल लिया था।

 

Related Articles

Back to top button