स्पोर्ट्स
आईसीसी ने दिया स्टुअर्ट ब्रॉड को जोरदार झटका
केपटाउन। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ड्रॉ हुए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ असहमति जताने के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
मैच रेफरी रंजन मदुगले ने ब्रॉड पर जुर्माना लगाते हुये कहा कि उन्हें आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.1.5 के तहत अंपायर के निर्णय के विरुद्ध असहमति जताने का दोषी मानते हुये उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ड्रॉ हुए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मेजबान पारी के 195 वें ओवर में ब्राड ने मैदानी अंपायर अलीम डार के निर्णय के खिलाफ दो बार अपील करते हुए अपनी झल्लाहट जाहिर की थी। ब्रॉड ने अंपायर के निर्णय के खिलाफ निराशा जाहिर करते हुये पिच पर ठोकर भी मारी थी।