नई दिल्ली : महिला विश्वकप के लिए शेड्यूल जारी कर दिये गये हैं। स्कॉटलैंड में आयोजित क्वॉलिफाईंग इवेंट में बांग्लादेश की महिला टीम ने जीत हासिल की और अब वह विश्व कप के लिए ग्रुप-ए में रखी गई हैं। इसके साथ ही आगामी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अंतिम कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें हैं। थाईलैंड की टीम ने विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई करके इतिहास रच दिया।
थाईलैंड की टीम ने 12 साल पहले अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। इस टीम को ग्रुप-बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के साथ रखा गया है। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है। यह टूर्नामेंट 21 फरवरी से 8 मार्च 2020 तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत का सामना 21 फरवरी को मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मेलबर्न में 8 मार्च (इंटरनेशनल विमेंस डे) को खेला जाएगा।