स्पोर्ट्स

आईसीसी रैकिंग में कप्तान कोहली टॉप-10 में अकेले भारतीय खिलाड़ी

भारतीय कप्तान विराट कोहली देश के अकेले क्रिकेटर हैं जो आईसीसी वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हैं. उन्होंने बल्लेबाज़ों की लिस्ट में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है. व्यक्तिगत रैंकिंग के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा से होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के महत्व का पता चलता है क्योंकि इसमें भाग लेने वाले आठ टीमों के खिलाड़ी इसमें शामिल हैं और शीर्ष खिलाड़ियों के बीच बहुत अधिक अंतर नहीं है.

ये भी पढ़ें : दिनांक – 31 मई, 2017, दिन – बुधवार ,जानें आज का राशिफल


ये हैं टॉप बल्लेबाज़
चोटी के तीन बल्लेबाज़ों दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (874 रेटिंग अंक), ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (871 अंक) और कोहली (852 अंक) के बीच केवल 22 अंक का अंतर है. बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-20 में रोहित शर्मा (12वें), महेंद्र सिंह धोनी (13वें) और शिखर धवन (15वें) भी शामिल हैं. धवन दो पायदान नीचे खिसके हैं.

ये भी पढ़ें : अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप

टॉप-10 में कोई भारतीय गेंदबाज़ नहीं

गेंदबाज़ों की लिस्ट में हालांकि कोई भारतीय टॉप-10 में शामिल नहीं है. इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा टॉप पर काबिज़ हैं. बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल न्यूज़ीलैंड के मैट हेनरी के साथ 11वें जबकि अमित मिश्रा 13वें स्थान पर हैं. ये दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं है. रविचंद्रन अश्विन संयुक्त 18वें स्थान पर है. चोटी के तीन गेंदबाजों रबाडा (724 अंक), इमरान ताहिर (722) और मिशेल स्टार्क (701) के बीच केवल 23 अंकों का अंतर है.

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप

भारत, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के चार-चार बल्लेबाज़ जबकि न्यूज़ीलैंड के तीन और ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के दो-दो बल्लेबाज शीर्ष 20 में शामिल हैं. इसी तरह से गेंदबाजों में बांग्लादेश और इंग्लैंड के तीन-तीन जबकि न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के दो-दो गेंदबाज़ टॉप-20 में शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button